बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैथ-साइंस और हिंदी समेत 2500 नकली किताबें जब्त, नामी प्रकाशन का होलोग्राम स्टीकर लगाकर करते थे धंधा - police raid in nawada

Book Raid In Nawada: नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारती भवन कंपनी की नकली किताबें जब्त की हैं. किताबों की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है.

नवादा में छापेमारी
नवादा में छापेमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 10:38 AM IST

देखें वीडियो (ETV Bharat)

नवादा: बिहार के नवादा शहर के न्यू एरिया स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज के समीप एक घर से भारती भवन बुक कंपनी की नकली किताबों का भारी मात्रा में बंडल जब्त किया गया है. बुक पब्लिसर्स की ओर से की गई फर्जीवाड़ा संबंधी शिकायत के बाद उससे जुड़ी डिटेक्टिव एजेंसी टैक्ट इंडिया एडवर्जिंग रिस्क के लीगल एडवाइजर फरमान इस बाबत नवादा पहुंचे थे.

नवादा में नकली बुक का कारोगबार:हालांकि, छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. इस बारे में बताया गया कि अमन बुक्स एजेंसी के नाम से शेखपुरा, नवादा, नालंदा, गया और जहानाबाद में गलत तरीके से भारती भवन के नाम पर नकली थोक पुस्तकों की बिक्री की जाती थी. एजेंसी के फरमान ने बताया कि जिस घर से पुलिस ने छापेमारी की वहां से भारती भवन का कुल 31 प्रकार की किताबें बरामद की गई.

नकली किताबें बरामद: इन पुस्तकों में हिंदी साहित्य, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित परिचय, हिंदी रीडर, गणित,सुगम विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र समेत अन्य प्रकार की करीब 25 सौ किताबें जब्त की गई है. बताया गया कि अनुमानित करीब 15 लाख रुपये की किताबें जब्त हुई है. हरेक प्रकार की पुस्तक का 200 से 250 किताबें जब्त की गई है. जिस घर से पुस्तकों को जब्त किया गया, वहां से भारती भवन का होलोग्राम लिखा है. वहीं ढेर सारा स्टीकर भी बरामद भी किया गया है. छापेमारी के दौरान नवादा नगर थाना की पुलिस भी साथ में थी.

भारती भवन कंपनी का लोगों लगाकर फर्जीवाड़ा: आरोप है कि फर्जी तरीके से किताबों पर भारती भवन का लोगो लगाकर उसे बाजार में बेचा जाता था. इस बारे में लीगल एडवाइजर फरमान की ओर से नगर थाना नवादा को एक लिखित आवेदन पत्र भी दिया जा रहा है. रात के पौने दस बजे तक उक्त कार्रवाई थाना में एजेंसी के स्तर से हो रही थी, ताकि प्राथमिकी दर्ज की जा सके. इस बारे में नवादा नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गलत तरीके से किताबें बेचने के मामले में शहर में एक स्थान पर छापेमारी की गई है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:नकली दूध और पनीर से कैंसर का खतरा, पटना में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने की बड़ी कार्रवाई - Food Safety Department Action

ABOUT THE AUTHOR

...view details