भीलवाड़ा:जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 409 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. यह डोडाचूरा मक्का के कट्टों की आड़ में भरकर लाया जा रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 61 लाख रुपए है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले के तमाम एएसपी, डिप्टी व थाना अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं. इसी कड़ी में मांडलगढ़ थाना प्रभारी चंद्रप्रभात के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अमरतिया गांव के निकट नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती दिखाई दी.