झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस की रेड में लाखों के कैश सहित गहने बरामद - POLICE RECOVERS CASH AND JEWELLERY

झारखंड विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से जमा किए नकद को रांची पुलिस ने बरामद कर लिया है.

police-seize-money-jewellery-during-raids in Ranchi
रांची पुलिस द्वारा बरामद कैश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 11:03 PM IST

रांची: जिला पुलिस ने विधानसभा चुनाव को अवैध संसाधनों के माध्यम से प्रभावित करने की योजना के तहत भारी मात्रा में नकदी जमा किए जाने की सूचना पर वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने 67 लाख रुपये नकद के साथ-साथ भारी मात्रा में सोना-चांदी और बैंक के महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए हैं.

घर से बरामद हुआ नगद और जेवर

रांची पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, उच्च स्तरीय जानकारी मिली थी कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध संसाधनों के रूप में नकदी और अन्य सामान एकत्रित किया गया था. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक, साउथ रेलवे कॉलोनी में स्थित रामजी यादव के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रामजी यादव के आवास के निचले तल और पहले तल के कमरे से कुल 67,62,620 रुपये नकद, सोने और चांदी के जेवरात, साथ ही बैंक के कई कागजात बरामद किए गए. इस मामले में चुटिया थाना में कांड संख्या 254/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

क्या क्या हुआ बरामद

  • 67 लाख 62620 रुपये कैश
  • 535 ग्राम सोने के आभूषण
  • 1600 ग्राम चांदी के आभूषण
  • 01 हीरे का हार
  • 73 लाख का एफडी बांड
  • बैंक से सम्बंधित दस्तावेज

यूनिवर्सिटी और अस्पताल में भी रेड

रामजी यादव के आवास के अलावा वाईबीएन यूनिवर्सिटी और माँ कलावती अस्पताल में भी छापेमारी की गई हालांकि अस्पताल और यूनिवर्सिटी से पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. पुलिस को यह जानकारी मिली थी की काफी नगद पैसे जमा कर के रखे गए है.इसी सूचना पर मंगलवार की सुबह 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों, डीएसपी और कई इंस्पेक्टर एक साथ मिलकर यूनिवर्सिटी ,अस्पताल और घर में सर्च शुरू किया था.

अस्पताल ,यूनिवर्सिटी और घर में जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची उसके बाद मुख्य द्वार को बन्द कर दिया गया.सुरक्षा के लिए मुख्य गेट पर आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियो को तैनात किया गया था. इस दौरान किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं थी.

इसे भी पढ़ें- अवैध खनन मामलाः सीबीआई की रेड में लाखों रुपये सहित किलो में मिला सोना-चांदी

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: रांची में कैश की सूचना के बाद निजी स्कूल की जांच, पुलिस एक्टिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details