रांची: जिला पुलिस ने विधानसभा चुनाव को अवैध संसाधनों के माध्यम से प्रभावित करने की योजना के तहत भारी मात्रा में नकदी जमा किए जाने की सूचना पर वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने 67 लाख रुपये नकद के साथ-साथ भारी मात्रा में सोना-चांदी और बैंक के महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए हैं.
घर से बरामद हुआ नगद और जेवर
रांची पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, उच्च स्तरीय जानकारी मिली थी कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध संसाधनों के रूप में नकदी और अन्य सामान एकत्रित किया गया था. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक, साउथ रेलवे कॉलोनी में स्थित रामजी यादव के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रामजी यादव के आवास के निचले तल और पहले तल के कमरे से कुल 67,62,620 रुपये नकद, सोने और चांदी के जेवरात, साथ ही बैंक के कई कागजात बरामद किए गए. इस मामले में चुटिया थाना में कांड संख्या 254/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
क्या क्या हुआ बरामद
- 67 लाख 62620 रुपये कैश
- 535 ग्राम सोने के आभूषण
- 1600 ग्राम चांदी के आभूषण
- 01 हीरे का हार
- 73 लाख का एफडी बांड
- बैंक से सम्बंधित दस्तावेज