गिरिडीह:समाहरणालय के ठीक बगल अवस्थित पपरवाटांड सीसीएल कॉलोनी में 12 दिनों पहले (13 अगस्त को) चोरी हुई थी. चोर दिन के उजाले में सीसीएल के रिटायर्ड कर्मी लखेन्दर सिंह के आवास में घुस गए. जहां जेवरात, लैपटॉप, मोबाइल के साथ भगवान शिव, लडडू गोपाल की मूर्ति के साथ-साथ कई देवी-देवताओं की मूर्तियों पर हाथ साफ कर लिया. चोर पूजा के बर्तन तक नहीं छोड़ा. दिनदहाड़े हुई चोरी की इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा डाली.
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने एसडीपीओ सदर बिनोद रवानी के साथ साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के बाद पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी. थानेदार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक संजय कुमार के अलावा कई कर्मी चोरों को खोजने में जुट गए और अततः सफलता मिल ही गई. पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ चोरों को पकड़ा बल्कि चोरी हुई कई सामानों के साथ लडडू गोपाल, अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां और जेवरात भी बरामद कर लिया हैं.
मुख्य आरोपी की तलाश
इस कांड में पुलिस ने अभी तक चोरी करने में शामिल कुछ लोगों को पकड़ा हैं लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक फरार हैं. जिस मुख्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही हैं वह काफी शातिर हैं और पहले भी चोरी की कई घटना को अंजाम दे चुका हैं. बताया जाता हैं कि पचम्बा थाना क्षेत्र का रहने वाला यह शातिर पकड़े जाने के भय से गिरिडीह जिला छोड़ चुका हैं. पुलिस की एक टीम इस शातिर की तलाश में जुटी हैं. पुलिस का कहना हैं कि जल्द ही फरार शातिर भी पकड़ा जाएगा.