राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने लाखों की तांबा चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - THEFT OF COPPER WIRE

भीलवाड़ा पुलिस ने तांबा चोरी का खुलासा किया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात के काम में ली गई कार जब्त की है.

Theft Of Copper Wire
तांबा चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 10:38 AM IST

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा पुलिस ने सोलर प्लांट के 482 किलोग्राम तांबे के तार चोरी की वारदात का खुलासा किया है. यह तार गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कॉपर वायर और परिवहन में प्रयुक्त वाहन टावेरा को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने सोलर प्लांट से चोरी किया गया 482 किलोग्राम कॉपर वायर जब्त किया है. पुलिस ने तांबे का तार और वारदात के काम में ली गई टावेरा को जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: भीलवाड़ा: पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 28 नवम्बर को भीलवाड़ा जिले की कारोई पुलिस टीम गश्त कर रही थी. यहां कारोई थाना क्षेत्र के मोमी गांव में एक टावेरा गाड़ी मिलने पर पीछा कर गांव नेवरिया के जगंल में उसे रुकवाया. गाड़ी में बैठे संदिग्ध व्यक्ति शंकरलाल से पूछताछ कर गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी में गुजरात के मोडासा क्षेत्र के खड़ोदा गांव से चोरी का माल बरामद किया. पुलिस ने आरोपी से 482 किलोग्राम कॉपर वायर जब्त किया. साथ ही चोरी के काम में ​ली गई टावेरा गाडी को जब्त कर लिया. आरोपी जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के नाथडियास गांव के 45 वर्षीय शंकर लाल नायक को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details