पूर्वी सिंहभूम: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हुए रोहित हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामले में जमशेदपुर के एसएसपी ने बताया कि अवैध संबंध के कारण रोहित की हत्या की गई थी. पांच अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत किताडीह ग्वाला बस्ती में रहने वाला रोहित सिंह उर्फ छोटू हत्या कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना 13-14 अक्टूबर की रात की है. घर के बाहर खटाल में रोहित सोया हुआ था और अपराधियों ने उसके सर में गोली मारकर घटना को अंजाम दिया था. घर वाले को सुबह घटना की जानकारी मिली थी.
इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इस कांड मे संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में नितीश राय, मनीष कुमार अग्रवाल और रौशन गुप्ता समेत दो और आरोपी शामिल हैं, जो आपस में रिश्तेदार हैं. एसएसपी ने बताया कि एक आरोपी को यह शक था कि रोहित सिंह के साथ उसकी पत्नी का अवैध संबंध है. पति ने रोहित के घर की रेकी की और जाल बिछाकर अपने रिश्तेदार और साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि दो आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, उन्होंने हत्या की साजिश रची थी.