हापुड़:जिले केथाना हापुड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर हुए गोलीकांड का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शूटर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी घायल ने इस घटना को दरोगा के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा था. वहीं, एसपी ज्ञानंजय सिंह ने चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, असम निवासी दीपचंद अग्रवाल ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात को करीब सवा दस बजे वह दिल्ली जा रहा था. जैसे ही वह हाईवे-9 पर कोतवाली क्षेत्र में स्थित होटल के पास कुछ देर के लिए रुका, तभी बाइक सवार दो लोगों ने उस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिससे गोली उसकी बाजू में लग गई.
पीड़ित ने बताया कि कुमुद वैद्य और उनका लड़का सत्यम वैद्य से काफी समय से जमीन का विवाद चला आ रहा है. यह लोग उसे एक, दो बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. यह गोली उन लोगों ने ही चलवाई है.
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि मामले में ग्राम श्यामनगर स्थित एक फार्म हाउस पर घायल ने चौकी प्रभारी से मिलकर गोलीकांड का षड्यंत्र रचा था. जांच में पता चला कि बिजनौर के शूटर ऑफिस से गोली लगवाने का सौदा तय किया था. 9 अक्टूबर की रात को इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में घायल दीपचंद अग्रवाल, उसके साथी असम निवासी धनराम और शूटर आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है.