गिरिडीहः जिला के बिरनी थाना अन्तर्गत बिराजपुर निवासी सुरेश मोदी के घर में हुई डकैती की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है. एसपी डॉ. विमल कुमार की टीम ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की कार्रवाई में जिनकी गिरफ्तारी की गई है, उनमें धनबाद के तोपचांची थाना इलाके के मतारी के रहनेवाले मो. मोहतमीम (पिता मो. इसराईल), मतारी के ही करण दास उर्फ दास बाबू (पिता स्व. परन दास), श्यामडीह के रहनेवाले मो. गुलजार अंसारी (पिता निजाम अंसारी) और कतरास के श्यामडीह के रहनेवाले मो. हातिम (पिता खातीर अंसारी) शामिल हैं.
इनके पास से घटना में इस्तेमाल एक सफेद रंग का बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक बाइक, कांड में लूटे गये पैसों में से 55,000 रुपया. पांच मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया है. इस मामले की जानकारी एसपी ने दी है.
अपराधियों ने स्वीकार किया जुर्म
एसपी ने बताया कि घटना को लेकर सुरेश मोदी के फर्दबयान के आधार बिरनी थाना कांड सं0-04/2025 दर्ज किया गया. घटना के त्वरित उद्भेदन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बगोदर सरिया) धनंजय राम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में जिसमें पुलिस निरीक्षक सरिया अंचल ज्ञान रंजन, थाना प्रभारी बिरनी आकाश भारद्वाज, थाना प्रभारी सरिया, थाना प्रभारी बगोदर बिनय कुमार यादव, ओपी प्रभारी भरकट्टा, पुअनि देवानन्द कुमार एवं तकनीकी शाखा की टीम को शामिल किया गया.
इस टीम ने जांच करते हुए साक्ष्य के आधार पर 13 जनवरी को तोपचांची थाना अन्तर्गत ग्राम मतारी फुटबाल मैदान में छापामारी किया गया. यहीं पर चारों को गिरफ्तार किया गया. चारों ने जुर्म कबूल किया और अपने साथियों के नाम भी बताये हैं.
श्यामडीह में तैयार की योजना, बाइक से पहुंचे बिरनी
पुलिसिया पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि घटना को कुल 13 व्यक्तियों ने मिलकर अंजाम दिया था. घटना से पहले घर की रेकी की. घटना के दिन शाम लगभग 6 बजे सभी अपराधियों का जमावड़ा श्यामडीह के कब्रिस्तान के समीप लगा. यहीं पर फिर से योजना तैयार की. योजना के मुताबिक सभी बाइक पर सवार हुए और बिरनी के लिए निकल पड़े. इस बीच रास्ते में दो जगह पर ये सभी रुके भी. फिर शाम 8:30 बजे सभी बिरनी के बिराजपुर पहुंच गए.