रामगढ़: जिला में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिद्धु-कान्हो जिला मैदान के पीछे से पुलिस ने घर में बंधक बनाकर रखे गये एक युवक को छुड़ाया. साथ ही मौके से दो व्यक्ति को एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और गाड़ी के साथ जब्त किया है.
रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला मैदान के पीछे एक प्राइवेट स्कूल के बगल के एक मकान में कुछ युवकों द्वारा बिहार के एक युवक को रुपए के लिए बंधक बनाया गया है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ थाना पुलिस को एक्टिव किया और टेक्निकल टीम की मदद से घटनास्थल पर भेजा.
जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि एक युवक को बांध कर रखा गया है और उसे मुंह पर टेप चिपकाया है. एक युवक गन लेकर खड़ा था और एक युवक फोन पर बात कर रहा है. इसके बाद पुलिस वहां से बंधक बनाए गये युवक के साथ में आरोपी युवकों को पकड़कर पिस्टल के साथ रामगढ़ थाना ले आई है और पूछताछ कर रही है.
आरोपी गिरफ्तार युवक अमित पटना का रहने वाला है और 8 महीने से किराए के मकान में रह रहा था. रांची रोड सांडी का एक साथी युवक जो गाड़ी से वहां पहुंचा था. इन दोनों ने बिहार के पूर्णिया जिला के रहने वाले ठेकेदार को प्रलोभन देकर सुबह रामगढ़ बुलाया और फिर रूम में ले गया. जहां मौजूद दोनों युवकों ने उसे बंधक बना लियाऔर उससे जमीन व रुपये की डिमांड की.
आरोपी युवक अमित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पटना का रहने वाला है और पिस्टल रामगढ़ के सांडी के रहने वाला युवक रवीश मुंडा का है और गाड़ी भी उसी का है उसने किडनैप नहीं किया है और न ही बंधक बनाया है. ठेकेदार धनंजय ने 2017 में उसे दो लाख लिया था इसीलिए उसे बहला फुसला कर रामगढ़ बुलाया था. किसी तरह की कोई किडनैपिंग नहीं की गयी है.