राजस्थान

rajasthan

व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगी, पुलिस ने 10 घंटे में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यापारी को छुड़ाया - businessman rescued from kidnappers

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 6:55 PM IST

भीलवाड़ा पुलिस ने अपहरण के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने न केवल अपहृत को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया, बल्कि बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया.

businessman rescued from kidnappers
व्यापारी के अपहरण के मामले में 6 बदमाश गिरफ्तार (photo ETV Bharat Bhilwara)

व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगी (video ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक कलर पेंट व्यापारी का बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 10 घंटे में अपहरणकर्ता के चंगुल से व्यापारी को मुक्त करा लिया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से हथियार भी बरामद कर लिए. अपहरण के दौरान बदमाशों ने व्यापारी के साथ कार में जमकर मारपीट की और व्यापारी के परिजनों से 45 लाख रुपए फिरौती मांगी.

भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की आरसी कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय आदित्य जैन का प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में कलर पेंट का शोरूम है. सोमवार रात को आदित्य जैन दुकान बंद करके घर जाने लगा. इसी दौरान व्यापारी की कार रोककर कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठ गए और व्यापारी को पिस्टल व चाकू की नोक पर बंधक बना लिया. व्यापारी के विरोध करने पर मारपीट की गई. व्यापारी की गाड़ी में ही उसका अपहरण कर ले गए. करीब तीन घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित व्यापारी के फोन से उसकी पत्नी को फोन करके 45 लाख की फिरौती मांगी. परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी.

पढ़ें:फिरौती के लिए दो युवकों का किया अपहरण, एक की कर दी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी विमल सिंह की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया. अपहरणकर्ताओं की तलाश में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में नाकाबंदी कराई गई. करीब 10 घंटे चले सर्च अभियान के बाद मंगलवार सुबह नौ बजे भीलवाड़ा भीम मार्ग पर हरिपुरा चौराहे के निकट से चार अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया गया. उनके कब्जे से व्यापारी आदित्य को भी रिहा करवा लिया गया.

पुलिस ने शहर से 2 फिरौती की राशि लेने वाले युवकों को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान अपहरणकर्ता के पास पिस्टल व चाकू भी बरामद किए. अपहरणकर्ता द्वारा की गई मारपीट से आदित्य घायल हो गया था, जिसे भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. उधर, आदित्य की रिहाई से पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली. इस पूरे मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर हथियार और वाहन जब्त किए हैं.

गिरफ्तार किए आरोपी:जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि इस मामले में कैलाश सुथार, गौरी शंकर शर्मा, सन्नी घुसर, आनंद सोनी, मनोज पाराशर और गोविंद शर्मा को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में छात्र के साथ मारपीट और अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

परिजनों ने किया सहयोग:जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि इस दौरान परिजनों ने पुलिस का पूरा सहयोग किया. परिजनों को पुलिस जिस तरह परिजनों और अपहरणकर्ताओं पर मोबाइल से बातचीत का तरीका बता रही थी. उसी तरह परिजन अपहरणकर्ताओं से बात कर रहे थे. इसी की बदौलत पेंट व्यापारी को सकुशल मुक्त कराया जा सका. इस मामले में आदित्य जैन के पिता कपूर चंद्र जैन ने मामला दर्ज कराया था.

रैकी कर रहे थे बदमाश:जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण के बाद व्यापारी को सकुशल दस्तयाब करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह के नेतृत्व में सात विशेष टीमों का गठन किया गया. भीलवाड़ा व शाहपुर जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. अपहरण कर्ता पिछले चार-पांच दिनों से कलर पेंट व्यापारी के शोरूम के बाहर रैकी कर रहे थे. पुलिस ने व्यापारी के अपहरण की सूचना के तुरंत बाद प्रतापनगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका के नेतृत्व में शहर के सीसीटीवी खगाले. सीसीटीवी में वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details