झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सौतन का सितम! 'कमरे में ताला और बाथरूम तक जाने नहीं देती थी वो' - HUSBAND HOSTAGE WIFE

बोकारो में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. महीनों से बंधक बनाई गयी महिला ने सुनाई रूह कंपा देने वाली दास्तां.

police rescue of woman who held hostage for months in Bokaro
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 8:05 PM IST

बोकारोः सात फेरों और सात वचनों के साथ पति-पत्नी का पावन रिश्ता सात जन्मों तक माना जाता है. लेकिन बोकारो जिला का ये वाकया रिश्ते में प्यार, दरार और नफरत का है. जहां पति है, पत्नी है और घर में है एक सौतन. घर में सौतन के आने के बाद जुल्म की ऐसी बानगी शुरू हुई कि क्या कहिए. ससुराल में जुल्म की शिकार महिला की आपबीती जानिए, इस पूरी खबर में.

बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 ई की आवास संख्या 1112, घर के बाहर बने 6/6 का छोटा सा कमरा, जिसके बाहर ताला और अंदर महीनों से कैद एक महिला. अब तक उसकी पुकार किसी ने नहीं सुनी, शायद रिश्तों और अपनों का डर और समाज का खौफ था. इसलिए महीनों तक उस कमरे में खुद को मोड़कर कैद कर लिया. आखिरकार मंगलवार को उसकी पुकार समाजसेवी की मदद से पुलिस प्रशासन तक पहुंची.

बोकारो में बंधक बनाई गयी महिला का प्रशासन द्वारा रेस्क्यू (ETV Bharat)

इस घटना की सूचना एक समाजसेवी महिला द्वारा सिटी डीएसपी अलोक रंजन को मामले की जानकारी दी गई. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए सेक्टर 4 थाना और महिला थाना को महिला को रेस्क्यू करने और बंधक से निजात दिलाने का निर्देश दिया. पुलिस दलबल के साथ आवास में पहुंची, जहां महिला अपने ससुराल में बंधक बनी हुई थी. पुलिस जब घर पर पहुंची तो महिला का पति बाहर गया हुआ था और उसकी मां घर पर थी. जो घर के बाहर बने दुकान में बैठी थी और दुकान चला रही थी. पुलिस पदाधिकारी ने बुजुर्ग महिला से चाबी मांगी तो बुजुर्ग महिला ने देने से इनकार कर दिया.

पुलिस की टीम उस कमरे के पास पहुंची, महिला को जब आवाज दी गयी तो वो काफी डरी सहमी हुई, बाहर आने को तैयार भी नहीं हो रही थी. महिला समाजसेवी के द्वारा बार-बार आवाज देने के बाद कैद महिला को विश्वास दिलाया किया गया कि पुलिस उनकी मदद के लिए आई है. जब महिला को विश्वास हुआ तो गेट के सामने आकर फूट-फूटकर रोने लगी और रूंधे गले से आपबीती बनाई. गेट के अंदर से ही काफी देर तक समाजसेवी और महिला पुलिस ने महिला से बात की. इसके बाद गेट का ताला तोड़ा गया और महिला को बाहर निकाला गया.

जब महिला सामने आई तो ऐसा देखने से लग रहा था कि बंधक बनी महिला कई दिनों से खाना नहीं खाई है, जिससे वो कमजोर हो गई है. पुलिस ने जैसे जैसे तहकीकात किया तो पता चला की उसके पति की दो शादी हुई है और बंधक बनी महिला पहली पत्नी है,जिससे कोई संतान नहीं होने के कारण घरवालों ने लड़के का दूसरी शादी कर दिया. महिला का पति मूकबधिर है और सुन भी नही सकता है और दूसरी शादी की हुई पत्नी का भी यही हाल है.

पीड़ित महिला ने आपबीती सुनाते हुए सारी घटना की जानकारी दी. महिला ने बताया कि उसका पति दूसरी पत्नी के साथ मिलकर उसे मारता और पीटता है. घर के अंदर कई महीनों से बंधक बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि खाना भी नहीं देती थी और कभी कभार खाना मिल जाता था. आलम ऐसा था कि उसे ऐसे कमरे में कैद किया, जिसमें शौचालय नहीं था और बाथरूम जाने के लिए भी उसे काफी मिन्नतें करती पड़ती थी.

इस घटना के बाद बंधक बनी महिला को रेस्क्यू कर पुलिस अपने साथ ले गई है. इसके साथ ही आरोपी पति को भी साथ ले गई. सेक्टर 4 थाना एसआई विवेक प्रसाद ने घटना के बारे जानकारी देते हुए कहा कि महीनों से बंधक बनी एक महिला का रेस्क्यू किया गया है. महिला ने अपने पति और उसकी दूसरी पत्नी पर बंधक बनाने और मारपीट का आरोप लगाया है. इस में बयान दर्ज होने और जांच में सारे बातें सामने आ पाएंगी. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गुजरात में दोस्ती की बीवी से लड़ी आंख, महिला के साथ प्रेमी पहुंच गया दुमका... और फिर! - Couple hostage by villagers

इसे भी पढ़ें- तीन माह से पेयजल समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने संवेदक को रस्सी से बांधा, अधिकारी के समझाने के बाद शांत हुए लोग - Drinking water problem in Giridih

इसे भी पढ़ें- महिला मित्र से देर रात मिलने आना पड़ा महंगा, गोड्डा पुलिस के एएसआई को ग्रामीणों ने बनाया बंधक - Villagers Hostage ASI

ABOUT THE AUTHOR

...view details