रुद्रप्रयाग:इन दिनों केदारघाटी के ग्रामीण इलाकों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर लगाए गए साइन बोर्ड सुर्खियों में हैं. ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्तियों को चेतावनी दी है कि अगर वे गांव में प्रवेश करेंगे तो उन्हें पांच हजार का अर्थदंड लगाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, चेतावनी भरे साइन बोर्ड लगने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. अब बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर लगाए गए साइन बोर्ड को हटाने में जुट गई है. उधर, इस मामले को लेकर हिंदू संगठन एक मंच पर आ चुके हैं.
दरअसल, पहाड़ों में आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं. जिसमें कई मामलों में बाहरी लोगों का हाथ सामने आया है. हाल में श्रीनगर और नंदानगर की घटनाओं को लेकर भी हिंदू संगठन से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. साथ ही इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. केदारघाटी के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सेमवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक मुहिम छेड़ी गई है.
जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में बाहरी लोगों के प्रवेश को लेकर पाबंदी लगाने के लिए सूचना बोर्ड लगाए जा रहे हैं. जगह-जगह साइन बोर्ड लगाकर चेतावनी दी जा रही है कि वे अगर गांव में प्रवेश करेंगे तो उन्हें पांच हजार का अर्थदंड भुगतना होगा. साथ उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ताकि, अराजक लोग पहाड़ के ग्रामीण इलाकों का माहौल खराब न करें. बता दें कि इससे पहले खास समुदाय के प्रतिबंध से जुड़े चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए थे. जिसे अब बदल दिया गया है.