गोड्डा: जिले में चौकीदार बहाली में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को गोड्डा पुलिस ने जबरन धरना स्थल से हटा दिया. मालूम हो कि ये छात्र पिछले एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे. अभ्यर्थियों की मांग थी कि गोड्डा में चौकीदार बहाली में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है.
साथ ही आरोप लगाया कि यह बहाली स्थानीय स्तर पर होनी थी, जबकि पहले एडमिट कार्ड राज्य से बाहर के लोगों को जारी कर दिया गया और फिर रिजल्ट में भी उन्हें शामिल कर लिया गया. अभ्यर्थियों का कहना था कि नियमानुसार स्थानीय बीट के अंदर के लोगों की बहाली होनी है, जबकि घोषित रिजल्ट में उससे बाहर के लोग शामिल हैं.
हालांकि, अनशनकारी को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल तुड़वाई गई. साथ ही प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया कि कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी, जिसमें अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. साथ ही सभी अभ्यर्थियों का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.
लेकिन अनशनकारियों का अनशन तुड़वाए जाने के बावजूद कई अभ्यर्थी रिजल्ट रद्द करने की मांग पर अड़े रहे, जिसको लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए शहीद स्तंभ से उनका टेंट हटा दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान सदर डीएसपी जेपीएन चौधरी और नगर थाना प्रभारी दिनेश महली दल बल के साथ मौजूद थे.