उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर से किशोरी के गायब होने का मामला, 100 पत्थरबाजों पर मुकदमा दर्ज, हिंदू संगठनों ने दे रखी है महापंचायत की चेतावनी - MINOR GIRL KIDNAPPING CASE

हरिद्वार के लक्सर में किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अब पत्थरबाजों पर केस दर्ज किया.

Etv Bharat
फाइल फोटो. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2025, 4:52 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 4:57 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर इलाके में बीते रविवार 9 फरवरी को किशोरी के अपहरण मामले में दो पक्षों के बीच पथराव हुआ था. इस मामले में अब पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने 50 से 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के जरिए पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

दरअसल, लक्सर के पास भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के एक युवक ने दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की का बहला-फुसलाकर अपहरण किया है. इस घटना के बाद से ही गांव के दोनों समुदाय आमने-सामने हैं. इस मामले में हिंदू संगठनों ने कल सोमवार को भिक्कमपुर पुलिस चौकी को घेराव भी किया था. नाबालिग लड़की को ढूंढने के साथ ही पुलिस पर पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दबाव भी बनाया था.

मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि 50 से 100 पत्थरबाजों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि भीकमपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह की ओर से पथराव करने वाले 50 से 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पथराव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 11, 2025, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details