कुल्लू: प्रदेश में इन दिनों नशे का अवैध व्यापार बढ़ रहा है. नशे के जाल में युवा पीढ़ी धंसती जा रही है. महिलाएं भी अब इस काले कारोबार में शामिल हैं. शराब,चरस जैसे मादक पदार्थ ढाबों जैसी जगहों पर भी मिलने लगे हैं. नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.
पुलिस की टीम ने पर्यटन नगरी मनाली के तीन अलग-अलग ढाबों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने तीनों ढाबों की जब तलाशी ली तो यहां से अवैध शराब बरामद की गई. वहीं, अब मनाली पुलिस के द्वारा आरोपी महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
30 लीटर अवैध शराब बरामद
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यहां पर तीन अलग-अलग जगह में ढाबों पर महिलाएं शराब बेचने का अवैध काम कर रही हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उक्त ठिकानों पर दबिश दी और अवैध शराब को अपने कब्जे में लिया. पुलिस थाना मनाली की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम जगतसुख और चचोगा गांव में दिया. पहले मामले में 20 लीटर दूसरे मामले में 5लीटर और तीसरे मामले में 5लीटर (कुल 30 लीटर) अवैध शराब बरामद की गई है.
पुलिस ने की मामले की पुष्टि
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया 'तीनों महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना मनाली में कुल तीन अभियोग पजींकृत किया गए हैं. वही, आगामी कारवाई जारी हैं.
ये भी पढ़ें:बाबाओं ने चिकन विक्रेता को बनाया 'मुर्गा', सम्मोहित कर ऐंठ लिए ₹1.61 लाख, कहानी सुन आ जाएगी 'शैतान' फिल्म की याद