देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत डोभाल चौक पर रवि बडोला की हत्या के मुख्य आरोपी देवेंद्र भारद्वाज पर एक और मुकदमा हुआ है. देवेंद्र भारद्वाज के खिलाफ एक व्यक्ति ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर 11 लाख रुपए का फ्रॉड करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.थाना रायपुर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.आरोपी देवेंद्र भारद्वाज की गैंगस्टर एक्ट में संपत्तियों को कुर्क करने की रिपोर्ट भी पिछले दिनों जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है.
अघोईवाला निवासी मयंक कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ साल पहले आर्केस्ट्रा में ड्रम बजाना सीख रहा था और उसी दौरान वहां पर देवेंद्र भारद्वाज से मुलाकात हुई थी. देवेंद्र भारद्वाज वहां पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम करता था. देवेंद्र भारद्वाज ने मयंक गुप्ता को उनके घर के पास की जमीन पर मोबाइल मोबाइल टावर लगवाने का झांसा दिया.लेकिन मोबाइल टावर नहीं लग पाया.उसके बाद साल 2018 में देवेंद्र भारद्वाज से दोबारा मुलाकात हुई, तब वह फाइनेंस का काम रहा था.मयंक गुप्ता को मकान बनाने के लिए प्लॉट की जरूरत थी और देवेंद्र ने अपने जानने वाले व्यक्ति का प्लॉट दिलाने का झांसा देकर मयंक गुप्ता से 11 लाख रुपए ले लिए.