रुड़की:हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिया के नीचे से बरामद हुए युवक के शव के मामले में पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक विवेक डाडली गांव का निवासी था और उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. जिसके बाद उसके शव को गांव से काफी दूर पुलिया के नीचे फेंक दिया गया था. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और इसी के साथ पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी लगे हैं.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडली गांव निवासी सुखवीर ने भगवानपुर पुलिस को तहरीर दी है. वहीं पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि बीते मंगलवार की देर शाम डाडली गांव निवासी प्रशांत और बढेडी गांव निवासी अजय व अक्षय उनके घर आए थे, तीनों ही उनके 21 वर्षीय पुत्र विवेक को अपने साथ घूमने के लिए लेकर गए थे. इसके बाद देर रात तक भी विवेक जब घर वापस नहीं लौटा तो उन्होंने विवेक की तलाश शुरू कर दी. वहीं काफी तलाश करने के बाद भी विवेक का कुछ पता नहीं चल सका. इसी के साथ विवेक के परिजनों ने बेटे के लापता होने की जानकारी पुलिस को भी दी थी.
वहीं बुधवार को दोपहर के बाद कुछ लोग जंगल में घास काटने के लिए पहुंचे, इसी दौरान उन्हें सिरचंदी गांव में ईदगाह के पास जंगल में एक पुलिया के नीचे युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. वहीं युवक का शव दिखाई देने पर उनके होश उड़ गए. युवक के गले पर गोली लगने के निशान भी थे, इसके बाद शव होने की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन शुरू की गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.