जयपुर:राजस्थान में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध को काबू करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने इस वर्ष जनवरी में ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया. इस अभियान के तहत प्रदेशभर में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. प्रदेशभर में पुलिस ने जनवरी में साइबर ठगी के मामलों में 171 मुकदमे दर्ज कर 543 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 319 साइबर ठगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने प्रदेशभर में 52,317 सिम कार्ड और 27,292 मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करवाया है, जबकि चोरी और गुम हुए 5,201 मोबाइल बरामद किए गए हैं.
डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पीड़ितों की ओर से समय पर जानकारी देने पर पुलिस ने साइबर अपराधियों द्वारा ठगी गई 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 रुपए की रकम को बैंक खातों में होल्ड करवा दिया है.
सीएम के निर्देश पर चलाया अभियान: डीजीपी साहू ने बताया कि जनवरी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर साइबर अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया था. ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत सात बिंदुओं पर एक्शन प्लान तैयार किया गया था. इसके तहत गृह मंत्रालय के पोर्टल के तहत सक्रिय साइबर अपराधियों पर कार्रवाई, अपराधियों द्वारा प्रयुक्त सिम और मोबाइल ब्लॉक करने, गुम और चोरी हुए मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को लौटाने, साइबर हेल्पलाइन 1930 और थानों पर आई शिकायतों पर कार्रवाई, समन्वय पोर्टल पर साइबर अपराध के नवीन रिकॉर्ड के अपग्रेडेशन, साइबर अपराध के मामलों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही आमजन को जागरूक करने पर काम किया गया.
पढ़ें: ऑपरेशन साइबर शील्ड: ठगों को खाते मुहैया करवाने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
बदमाशों से जब्त किए 41.63 लाख नकद: उन्होंने बताया कि पुलिस ने साइबर अपराध में वांछित 133 ठगों को गिरफ्तार किया और 41.63 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. उन्होंने बताया कि चोरी और गुम हुए 5,201 मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिनमें से 4,991 मोबाइल पीड़ितों को लौटा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बीच 47 करोड़ 46 लाख 55 हजार 571 रुपए की ठगी से जुड़े 84 नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें से 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 रुपए होल्ड करवाए गए हैं.