पलामूःपलामू पुलिस ने मंगलवार को विस्फोटक समेत अन्य सामग्री बरामद किया है. हालांकि बरामद विस्फोट और अन्य सामग्री एक माइंस संचालक का बताया जा रहा है. मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है. वहीं विस्फोटक बरामदगी मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस रोड सेनेटाइज कर रही है और एंटी नक्सल अभियान भी चला रही है. वहीं पलामू के सतबरवा के मलय डैम के इलाके में नया रोड भी बनाया जा रहा है. यह इलाका नक्सल प्रभावित है. पुलिस इसी इलाके में सर्च अभियान चला रही थी.
सतबरवा इलाके से बरामद हुआ विस्फोटक
इसी क्रम में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि सतबरवा थाना क्षेत्र मलय डैम रोड में तार और डेटोनेटर जैसी वस्तु नजर आ रही है. इसके बाद सतबरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते और पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान मौके से विस्फोटक, डेटोनेटर, तार और कई सामग्री बरामद किया है.
जांच में माइंस संचालक का निकला विस्फोटक
विस्फोटक बरामदगी के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि विस्फोटक इलाके में संचालित एक माइंस से जुड़े कारोबारी का है. पूरे मामले में माइंस संचालक समेत अन्य लोगों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में एफआईआर दर्ज की गई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने विस्फोटक और अन्य सामग्री के बरामद होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.
लापरवाही बरतने वाले माइंस संचालकों पर होगी कार्रवाई