जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है. शुक्रवार सुबह कबाड़ी कारोबारियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने गुप्त सूचना पर विशेष रणनीति बनाकर पत्थलगांव, कांसाबेल और कुनकुरी सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है. इस दौरान लाखों रुपये नकदी और भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया गया है.
अवैध कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान : पुलिस की इस कार्रवाई के संबंध में एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि अवैध कबाड़ी कारोबार की जानकारी मिलने पर एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई. शुक्रवार सुबह 4 बजे पुलिस टीमों ने अलग अलग जगहों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की. पत्थलगांव के कबाड़ कारोबारी बिट्टू, सुंदर और विक्की के गोदामों पर छापा मारा था. इनके तीनों गोदामों से भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया गया है, जिसमें भारी मात्रा में लोहे और अन्य धातुओं के सामान शामिल हैं.
यह कार्रवाई जिले में संगठित अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी : शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर