पलामूः सेंट्रल जेल के विचाराधीन कैदी के फरार होने के मामले में पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी शुरू की है. विचाराधीन कैदी ऋषिकेश दुबे का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में चल रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को वह फरार हो गया है.
पूरे मामले में पलामू सेंट्रल जेल के प्रभारी जेलर आशीष कुमार के आवेदन के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ऋषिकेश दुबे की संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ऋषिकेश दुबे हत्या के एक मामले में दिसंबर 2023 से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था.
टीबी की बीमारी एवं सांस लेने की तकलीफ के कारण उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था. हॉस्पीटल में हाथ मुंह धोने के बहाने ऋषिकेश दुबे फरार हो गया है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में कैदी वार्ड है, जहां सेंट्रल जेल के बीमार कैदियों का इलाज किया जाता है. कैदी वार्ड में पिछले 09 दिनों से ऋषिकेश दुबे का इलाज चल रहा था.
पलामू के एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है और फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फरार होने के मामले में ड्यूटी पर तैनात जवानों से मामले में भी रिपोर्ट ली जा रही है.