धनबादः कोयलांचल के हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस झड़प में बाघमारा एसडीपीओ घायल हो गए और अस्पताल में इलाजरत हैं. वहीं घटना का मुख्य आरोपी जेएमएम नेता कारू यादव को माना जा रहा है. पुलिस जेएमएम नेता की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन कारू यादव पुलिस की पकड़ से बाहर है.
रविवार को जेएमएम नेता के आशाकोठी आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया. जहां से पुलिस को एक घर से दो जिंदा बम, पिस्टल रखने वाला कवर, तेज धारदार हथियार मिला है. पुलिस ने हथियार जब्त कर मौके से एक महिला को हिरासत में लिया है. वहीं जेएमएम नेता के घर से कुछ दूरी पर जमा किये अवैध कोयला (90 टन) को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं बोकारो से भी एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस मामले की जांच को लेकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि हिंसक झड़प, फायरिंग और बमबाजी की घटना को लेकर अब तक 7 मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें 100 से अधिक नामजद अभियुक्त हैं. बम बरामदगी और अवैध कोयला जब्ती मामले में दो मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें कारू यादव उनके पुत्र विनोद यादव सहित अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.