रांचीः सब इंस्पेक्टर अनुपम की हत्या वाली रात पार्टी करने वाले 12 लोग पुलिस की हिरासत में हैं. सभी से एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है, ताकि अनुपम की हत्या से संबंधित कोई सुराग हासिल हो सके और पुलिस हत्यारों तक पहुंच सके.
दोस्तों पर निगाह
स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या के मामले में पुलिस की एसआईटी जांच में जुटी हुई है. शनिवार देर रात क्राइम सीन क्रिएट कर अधिकारियों ने कांके रिंग रोड में काफी देर तक जांच की. रिंग रोड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, पुलिस की प्रारंभिक जांच में अनुपम की हत्या में उसके दोस्त ही संदेह के घेरे में हैं. पुलिस की टीम ने स्पेसल ब्रांच हजारीबाग में पदस्थापित पवन कुमार समेत अनुपम के कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया है.
पुलिस को पता चला है कि पवन हजारीबाग से अपना बर्थ डे मनाने के लिए रांची आया था और उसने ही अनुपम को पार्टी में बुलाया था. पुलिस की टीम पवन से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं एसआईटी की एक टीम दारोगा अनुपम का मोबाइल और व्हाट्सएप चैट खंगाल रही है. इस मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग के पहलुओं पर भी जांच कर रही है. अनुपम की भाभी के बयान पर कांके थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है. अनुपम के साथ पार्टी करने वाले सभी हिरासत में हैं.
पार्टी खत्म होने के बाद पवन के घर जा रहा था अनुपम
पुलिस के अनुसार कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड में स्थित इंडियन होटल में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में पवन ने सब इंस्पेक्टर अनुपम को भी बुलाया था. पार्टी में सभी दोस्त अपनी अपनी कार से आये थे. वहीं अनुपम अपनी मोटरसाइकिल से कांके पहुंचा था. पार्टी खत्म होने के बाद अनुपम को चूड़ी टोला स्थित अपने बैचमेट के घर जाना था. सभी दोस्त अपनी अपनी कार से अपने घर की ओर चले गये.
उसका दोस्त पवन अपनी कार से निकलकर अनुपम को पीछे पीछे अपने घर आने को कहा. पवन जब चूड़ी टोली स्थित अपने घर पहुंचा. काफी देर तक जब अनुपम उसके घर नहीं आया तो उसने फोन किया. मगर अनुपम ने फोन नहीं उठाया. जिससे उसे संदेह हुआ और वह उसका मोबाइल लोकेशन के जरीए ढूंढ़ते हुए देर रात 2.30 बजे कांके रिंग रोड स्थित संग्रामपुर पहुंचा तो देखा कि अनुपम मुंह के बल सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा है.
जिसके बाद पवन अनुपम को अपनी गाड़ी में उठाकर रिम्स ले गया, जहां जांच के बाद मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पवन ने इसकी जानकारी कांके पुलिस को भी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया