मोतिहारीः सुनो..सुनो..सुनो..15 दिनों के अदर संजीत सिंह सरेंडर नहीं करता है तो घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा.बिहार के मोतिहारी में हत्या मामले में पुलिस मुख्य आरोपी के घर बैंड बाजा लेकर पहुंच गयी. गुरुवार को पुलिस जैसे ही आरोपी के घर पहुंची देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. पुलिस के मुताबिक हत्या मामले में आरोपी फरार चल रहा है. लंबे समय से फरार चलने के कारण कोर्ट ने इश्तेहार निकाला है.
15 दिनों में सरेंडर करने का आदेशः गुरुवार को पुलिस आरोपी के घर कोर्ट का ऑर्डर लगाने के लिए पहुंचा था. पुलिस ने इश्तेहार चिपकाते हुए कहा कि आरोपी 15 दिनों के अंदर खुद को सरेंडर करें नहीं तो घर की कुर्की की जाएगी. घर का सारा दरवाजा और खिड़की निकाल कर बुलडोजर चला दिया जाएगा.
2023 में हुई थी हत्याः मामला जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भुचक पंचायत स्थित मठगोवर्धन गांव का है. फरवरी 2023 में नागेंद्र दास के इकलौते पुत्र अंकित कुमार की आपसी विवाद में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की मां सुशीला देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में संजीत सिंह समेत पांच नामजद और पांच अज्ञात को आरोपी बनाया था.
तीन आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारीः इस मामले में पुलिस ने पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना का मुख्य अभियुक्त संजीत सिंह फरार चल रहा है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट से वारंट निकला गया. लेकिन संजीत सिंह के फरार होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. अब कोर्ट ने संजीत सिंह के खिलाफ इश्तेहार निकाला है. पंद्रह दिनों के अंदर संजीत सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं होगा तो पुलिस उसके घर की कुर्की जब्ती करेगी.