शिमला: विधानसभा में आज से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के लिए पुलिस का त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात हो गया है. विधानसभा परिसर के बाहर पूरे शहर में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. करीब 6 कंपनियों के 676 जवान सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं. विधानसभा के मानसून सत्र से महज एक दिन पहले सोमवार को शिमला में एसपी संजीव गांधी ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
बिना परमिट नहीं मिलेगी एंट्री
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि विधानसभा परिसर में सिर्फ पास व परमिट वाले लोगों को एंट्री मिल पाएगी. इसके अलावा किसी को भी विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा. निर्धारित मानकों के तहत शिमला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों के अलावा होमगार्ड व क्यूआरटी तैनात की गई है, जो आंतरिक व बाह्य सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
स्पेशल कमांडो तैनात