ऋषिकेश: करवा चौथ पर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने गश्त करके क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता कर दिया है. तमाम गंगा घाटों और मुख्य मार्गों पर पुलिस के जवान तैनात दिखाई दे रहे हैं. जवान संदिग्धों पर भी अपनी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरों से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए है.
करवा चौथ पर 83 वाहनों का कटा चालान:चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर हुड़दंग कर रहे 9 टू व्हीलर वाहनों को कब्जे में लेकर सीज करने की कार्रवाई की है, जबकि 83 वाहनों का चालान काटकर 47 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 50 लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की है. साथ ही ट्रैफिक में बाधा डाल रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया है.