पाकुड़ः जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के दौरान कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही बेहतर करने वाले पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों की हौसला आफजाई की.
एसपी ने की सराहना
पाकुड़ पुलिस केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, सभी थाना और ओपी के प्रभारी सहित जवानों की एसपी ने टीम भावना के तहत बेहतर तालमेल स्थापित कर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सराहना भी की.
बढ़ाया गया हौसला
एसपी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हमारे पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने दिन-रात मेहनत की. इस कारण हम जिले में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में कराने में सफल हुए. एसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का मनोबल ऊंचा रहे इस कारण उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही इस दौरान एसपी ने बैठकर पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की समस्या भी सुनी.