रांचीःराजधानी रांची में गलत व्यवहार के चलते थाना प्रभारी पर लगातार गाज गिर रही है.सुखदेवनगर थाना प्रभारी के लाइन क्लोज होने के बाद अब रांची के सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत पर कार्रवाई हुई है. आदिवासी समाज के लोगों के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत को लाइन क्लोज कर दिया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. बीते सप्ताह जमीन विवाद को लेकर आदिवासी समाज के लोग रांची के सदर थाना का घेराव कर रहे थे. इस दौरान थाना प्रभारी के द्वारा कई बार भीड़ को समझने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में भीड़ के उग्र व्यवहार से नाराज थाना प्रभारी अचानक आदिवासी समाज के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. जिससे आदिवासी समाज के लोगों में पुलिस के प्रति रोष गहरा गया था.
थाना प्रभारी पर आदिवासी समाज के लोगों को गाली देने का है आरोप
जिस समय थाना प्रभारी आदिवासी समाज के लोगों को गालियां दे रहे थे उस दौरान किसी ने उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली. पुलिस पदाधिकारी के गाली देने के मामले को मांडर विधायक ने सदन उठा दिया. आखिरकार पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद थाना प्रभारी इस मामले में दोषी पाए गए. जिसके बाद उन्हें मंगलवार को लाइन क्लोज कर दिया गया. फिलहाल सदर थाने में किसी अन्य पुलिस अफसर की पोस्टिंग नहीं की गई है.
कई पुलिस पदाधिकारी विवादों में फंसे