गुमलाः पुलिस और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए जनता की समस्याओं का निराकरण जल्द हो, इसे लेकर झारखंड पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम चला रही है. वहीं दूसरी ओर गुमला में एक पुलिस अधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के नाम से मृतक के परिजनों से दस हजार की मांग की जा रही है, जिसका ऑडियो वायरल हो गया है. ऐसे में पुलिस और जनता के बीच की दूरी को पाटने का जो प्रयास किया जा रहा है, एक पुलिस वाले की ऐसी हरकत से इस पुलिस की साख पर बट्टा लगता नजर आ रहा है.
दरअसल, गुमला थाना क्षेत्र के जाना गांव निवासी 16 वर्षीय प्रवीण उरांव की गत 30 जुलाई 2024 को वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. लेकिन 40 दिन बाद भी अब तक मृतक के परिजनों को लड़के का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिला है. पीड़ित परिवार लगातार अस्पताल और पुलिस थाना का चक्कर लगा रहे हैं. इसी दौरान केस के इंचार्ज से जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी गई तो उसने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने में पैसा लगता है. रिपोर्ट देने के नाम पर 10000 की मांग की गई है. पीड़ित ने उक्त ऑडियो को सुनाकर न्याय की गुहार लगाई है.
वहीं गुमला एसपी शंभु सिंह ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीपीओ गुमला को जांच का आदेश दिये हैं. इस बाबत आज गुरुवार को गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आरोपी को निलंबित कर देने की बात बताई है और जांच जारी है पूरी रिपोर्ट पर आगे कार्रवाई की जाने की बात कही है.