बिजनौर :पुलिस की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नांगल थाने के एसओ अशोक कुमार एक किसान नेता को उसका कॉलर पकड़कर धकियाते नजर आ रहे हैं. बताते हैं कि किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष छत्रपाल थाने में धरना देने के लिए बैठे थे. तभी एसओ ने गैर जमानती वारंट दिखाकर किसान नेता को हिरासत में लिया और जेल भेज दिया गया. किसान नेता के परिजनों का आरोप है की इस वारंट को लेकर उन्हें कोई नोटिस तक नहीं मिला. पुलिस ने किसान नेता के साथ गलत व्यवहार किया.
थाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बैठे थे धरना देने
बताते हैं कि नांगल थाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान मजदूर के संगठन के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह और किसान-मजदूर संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. संगठन ने पुलिस को चेतावनी देते हुए 15 फरवरी को थाने में महापंचायत का ऐलान भी किया था. पहले तो पुलिसकर्मियों ने जिलाध्यक्ष को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और किसान संगठन के लोगों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. पुलिस ने जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह को हिरासत में ले लिया और अन्य किसानों को लाठी फटकारकर खदेड़ दिया. बाद में नांगल थानाध्यक्ष अशोक कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.