मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी में मुहर्रम पर्व को लेकर एसडीएम अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर एवं थाना स्तर पर सभी प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ समीक्षा करते हुए ब्रीफिंग की गई. जहां एसडीएम अमित कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को संवेदनशील स्थानों पर सुदृढ़ एवं सक्रिय रहने का आदेश दिया. साथ ही विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.
मसौढ़ी में पूरी तैयारी: इस दौरान उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. वहीं, उन्होंने सभी दंडाधिकारीयो को निर्देश देते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया. इसके अलावा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने तथा अफवाहों का तत्परता के साथ खंडन करने की निर्देश दिया गया.
"मुहर्रम पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन को विशेष सर्तकता बरतने के लिए कहा गया है. साथ ही सजग एवं भ्रमणशील रहने को भी कही है. इसके अलावा दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं ड्यूटी पर तैनात अन्य पदाधिकारियों तथा कर्मियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. वहीं, आवश्यकता पड़ने पर डायल-112 का प्रभावी इस्तेमाल करने की सूचना दी गई है." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी
जुलूस पर पाबंदी:वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना अनुज्ञप्ति का कोई जुलूस नहीं निकाले. अपने क्षेत्रान्तर्गत जुलूस के मार्ग का सत्यापन कर लें. जुलूस का लगातार वीडियोग्राफी सुनिश्चित करें. सीसीटीवी से कवरेज सुनिश्चित करें. जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारियों को टैग कर हर एक जुलूस को एस्कॉट करने का निदेश दिया गया है. ड्रोन से निगरानी करने, क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन भी किया जाना है.
नियंत्रण कक्ष बनाया गया:साथ ही उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय मे नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां तीन पालियों मे पदाधिकारी ड्यूटी पर रहेगें. पर्व-त्योहार के दौरान डीजे पर शत-प्रतिशत प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा पूरे विधि व्यवस्था का नोडल भूमी सुधार उपसमाहर्ता कोमल किरण को बनाया गया है. मौके पर सभी थाना और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी शामिल रहे.
मजिस्ट्रेट को ब्रीफिंग किया गया:वहीं, इस संबंध में मसौढ़ी एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि मुहर्रम पर्व पर विधी व्यवस्था का संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी पुलिस मजिस्ट्रेटों को ब्रीफिंग कर ताजिया जुलूस के दौरान सतर्क रहने निगरानी करने और मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़े- मोहर्रम में मजलिस पर है पाबंदी, फातिहा पढ़कर याद किए जा रहे हुसैन