नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से ऑपरेशन कवच अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत शहर भर में अवैध हथियार रखने, चोरी करने, मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्करी की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में करीब 1,224 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय भाटिया ने दिल्ली पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस अभियान के बारे में जानकारी दी है.
अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए टीमों का गठन:दिल्ली क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने बताया कि दिल्ली में पुलिस अलग-अलग जगह पर भर्ती आपराधिक मामलों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग ऑपरेशन कवच के तहत कार्रवाई कर रही थी. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. इसके तहत 150 टीमें बनाकर 874 स्थानों पर यह अभियान चलाया गया. छापेमारी में 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है. इस अभियान के तहत 2000 लोगों को पकड़ा गया था. इसमें से 1224 लोगों को हिरासत में लिया गया.