चंडीगढ़ :पंजाब यूनिवर्सिटी में आज जमकर बवाल हो गया. पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद पुलिस ने स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज कर दिया है.
पंजाब यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज :चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हो गई. दरअसल छात्र पिछले 20-25 दिनों से सीनेट चुनाव की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इस दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी का माहौल ख़ासा गर्मा गया. चंडीगढ़ पुलिस विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने के लिए पहुंची जिसके बाद छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज तक कर दिया.
लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आई :दरअसल पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों ने आज उप कुलपति के आवास पर घेराव करने की योजना बनाई थी, जिसके लिए छात्र एक साथ जमा हुए थे. छात्रों ने इकट्ठा होने के बाद अपनी योजना बदल डाली और फिर इसके बाद लॉ ऑडिटोरियम की ओर चलना शुरू कर दिया. चंडीगढ़ पुलिस ने यहां पर उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उन्हें रोका. पंजाब यूनिवर्सिटी में पंजाब विजन 2047 प्रोग्राम भी चल रहा था, जिसके चलते चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किए गए थे. छात्रों और पुलिस के बीच में हाथापाई के दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आई है. वहीं संघर्ष कर रहे छात्रों का कहना है कि वे अब अपना संघर्ष तेज कर देंगे क्योंकि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है.