फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक ट्रक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. खबर है कि गदपुरी टोल प्लाजा पर शुक्रवार सुबह टोल से निकल रहे ट्रक यानी ट्राले में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि तेजी से फैल गई और देखते ही देखते ट्राला धूं-धूं कर जलने लगा. इस घटना के कारण टोल पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी.
आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं: थोड़ी देर में मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि टोल प्लाजा के आस-पास का इलाका धुएं से भर गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन ट्राले में भारी नुकसान हो गया है.
पुलिस कर रही जांच: फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण साफ नहीं हो पाए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया है. बताया जा रहा है कि ट्राला टोल पर ही खड़ा था और अचानक उसमें आग लग गई.
ये भी पढ़ें: हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 4 युवतियों समेत 11 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: यमुनानगर गैंगरेप में बड़ा खुलासा, महिला की साजिश का पर्दाफाश, पुलिस जांच में बेकसूर निकले तीनों युवक