उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक अप्रैल को झंडा मेले की नगर परिक्रमा, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान, देखिये - JHAnda mela Route Plan - JHANDA MELA ROUTE PLAN

Dehradun JHAnda mela 2024, JHAnda mela Route Plan देहरादून में आजकल झंडा मेले की धूम है. 1 अप्रैल को झंडा मेले की नगर परिक्रमा होगी. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस ने नगर परिक्रमा को लेकर रूट प्लान जारी किया है.

Etv Bharat
एक अप्रैल को झंडा मेले की नगर परिक्रमा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 31, 2024, 5:09 PM IST

देहरादून: 1 अप्रैल को श्री झण्डा जी मेला नगर परिक्रमा को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया है. सोमवार को होने वाली श्री झण्डा जी मेला 2024 नगर परिक्रमा का रूट दरबार साहिब परिसर से शुरू होकर सहारनपुर चौक से कांवली रोड होते हुए एसजीआरआर बिंदाल तिलक रोड़ से बिंदाल कट होते हुए घंटाघर होकर पल्टन बाजार से लक्खीबाग होते हुए सहारनपुर चौक से बॉम्बे बाग होकर समाधी स्थल से वापस सहारनपुर चौक होते हुए दरबार साहिब जायेगी.

नगर परिक्रमा कार्यक्रम के मद्देनजर डायवर्ट प्लान

  • नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर कांवली रोड से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नहीं आयेगा.
  • बल्लीवाला से आने वाले यातायात को बल्लूपुर और जीएमएस रोड और लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • सहारनपुर चौक से कोई भी ट्रैफिक कांवली रोड व झंडा साहिब की ओर नहीं भेजा जायेगा.
  • नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा कांवली रोड से खुड़बुड़ा मोहल्ला प्रवेश करने पर यातायात सामान्य किया जायेगा.
  • नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर व दर्शनी गेट पहुंचने से पहले गऊघाट पर स्थित कट को खोला जायेगा. रेलवे गेट से सहारनपुर रोड की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जायेगा.
  • दर्शनी गेट पर अगला हिस्सा पहुंचने से पहले ही सभी ट्रैफिक सहारनपुर चौक से कांवली रोड की ओर जायेगा.
  • नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक पार करने पर सहारनपुर चौक से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया श्रद्धालु और आम जनता से अपील है कि नगर परिक्रमा के दौरान मार्गों का प्रयोग न करते हुये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर देहरादून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें. उन्होंने लोगों से रूट प्लान देखकर ही बाहर निकलने की अपील की है.

पढे़ं-ऐतिहासिक झंडा मेलाः पुलिस प्रशासन मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details