झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सल इलाके में विवादों के निपटारे की पहल! कई पिकेट को ओपी में किया जाएगा अपग्रेड - Picket will be upgraded - PICKET WILL BE UPGRADED

Naxal-affected area in Palamu. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विवादों के निपटारे के लिए पुलिस की ओर से पहल की जा रही है. इस इलाके में कई पिकेट को अपग्रेड कर ओपी बनाया जा रहा है. इससे ना सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर को संभालने में सहूलियत होगी बल्कि नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ स्थानीय लोगों की समस्याओं का भी समाधान होगा.

Picket will be upgraded
नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबल (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 3:56 PM IST

पलामू: झारखंड के नक्सल इलाके में ग्रामीणों के विवाद के निपटारे के लिए पुलिस गांव स्तर पर ही पहल करेगी. ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर पुलिसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. ताकि उनके विवाद का निपटारा स्थानीय स्तर पर ही हो जाए. नक्सल हिट इलाके में मौजूद पिकेट को आउटपोस्ट (ओपी) में अपग्रेड किया जाएगा.

पलामू, गढ़वा और लातेहार में नक्सल विरोधी अभियान के लिए 70 से अधिक पिकेट बनाए गए हैं. कई पिकेट स्थाई तौर पर कार्य कर रहे हैं जबकि कई अस्थाई तौर पर कार्य कर रहे हैं. तीनों जिलों के पिकेट को आउटपोस्ट में अपग्रेड करने के लिए पुलिस मुख्यालय के एक प्रस्ताव भेजा जा रहा है. यह प्रस्ताव पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी के माध्यम से तैयार किया गया है और डीआईजी सभी की समीक्षा कर पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे.

बूढापहाड के इलाके में ग्रामीणों को मिलेगी पुलिसिंग की सुविधा

नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर रहे बूढ़ापहाड़ के इलाके में भी ग्रामीणों को पुलिसिंग की सुविधा देने के लिए पुलिस आउटपोस्ट की स्थापना की जाएगी. बिहार सीमा पर भी कई ऐसे पिकेट हैं जिनको चिन्हित किया गया है. पलामू के चक, ताल, कसमार, लठेया, पथरा, चांदो, हूटार, डगरा आदि को ओपी में अपग्रेड किया जाना है. बुढ़ापहाड़ इलाके में भी कई पिकेट को ओपी में अपग्रेड किया जाएगा.

"ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर पुलिसिंग की सुविधा मिले और उनके विवाद का निपटारा स्थानीय स्तर पर हो, इसी वजह से पिकेट को ओपी में अपग्रेड करने की योजना तैयार किया गया है."- वाईएस रमेश, डीआआईजी, पलामू

पिकेट से नक्सलियों के खिलाफ चलाया जाता है अभियान

दरअसल, पिकेट की स्थापना नक्सल विरोधी अभियान के संचालन के लिए की गई थी. टिकट के माध्यम से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. अधिकतर पिकेट में केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ), जैप, आईआरबी समेत अन्य सुरक्षा बलों की कंपनियां तैनात हैं. पिकेट के माध्यम से ग्रामीणों के विवाद का निपटारा नहीं हो पा रहा था. पिकेट से सिर्फ नक्सल विरोधी अभियान का संचालन किया जा रहा था. ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को रखने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय कर थाना तक जाना होता था.

पिकेट और पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) में क्या है अंतर

पिकेट के माध्यम से ग्रामीणों को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाती है. पिकेट के पास अपना स्टेशन डायरी एवं किसी तरह का कानूनी अधिकार नहीं होता है. पिकेट के माध्यम से सर्च अभियान चलाया जाता है. पुलिस आउटपोस्ट में तैनात पुलिस अधिकारियों के पास स्टेशन डायरी भी होती है. छोटे-मोटे विवाद का भी निपटारा किया जा सकता है. पिकेट के माध्यम से लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी भी तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बीहड़ों में मानसून में भी जारी रहेगा जंगल वार, नक्सलियों के साथ-साथ सांप, बिच्छु और मच्छरों से भी हो रहा सामना - Naxal Operation in Monsoon

ABOUT THE AUTHOR

...view details