राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुजुर्ग की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार, जमीनी विवाद में दिया वारदात को अंजाम - murder of an elderly man - MURDER OF AN ELDERLY MAN

डूंगरपुर में चितरी थाना पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

POLICE ARRESTED THREE ACCUSED,  MURDER OF ELDERLY MAN IN DUNGARPUR
बुजुर्ग की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार. (ETV Bharat dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 8:06 PM IST

डूंगरपुरःचितरी थाना पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बड़गी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़े के बाद आरोपियों ने बुजुर्ग की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया की बड़गी निवासी संगीता पाटीदार ने 23 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया की उनके पट्टेशुदा जमीन पर बड़गी निवासी उनके पड़ोसी सिराग पाटीदार, वंशिका पाटीदार, गीता, प्रियंका और धापू पाटीदार निर्माण कार्य करवा रहे थे. इस पर उसने और उसके ससुर 72 वर्षीय मानजी पाटीदार ने निर्माण कार्य करने के लिए मना किया और उन्हें रोकने की कोशिश की.

पढ़ेंः महिला की हत्या मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव और उसका साथी गिरफ्तार

रिपोर्ट में बताया है कि इस पर चिराग पाटीदार सहित अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. संगीता के ससुर मानजी पाटीदार भी बीच बचाव के लिए आए. चिराग ने उन पर लाठी से हमला कर दिया. इस पर बुजुर्ग के सिर व शरीर पर गहरी चोट लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए. बुजुर्ग को सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मानजी की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मामले में हत्या के आरोपी चिराग (22) पुत्र लवजी पाटीदार निवासी बड़गी, गीता (42) पत्नी लवजी पाटीदार और वर्षिका (20) पत्नी चिराग पाटीदार निवासी बड़गी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details