राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में 24 घंटे में मर्डर का खुलासा, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा - Murder revealed in Karauli

करौली में महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. शातिर आरोपी ने हत्या करने के बाद इसे बाइक दुर्घटना का रूप देने का भी प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

Murder revealed in Karauli
Murder revealed in Karauli

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 8:12 PM IST

करौली. मासलपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि अवैध संबंधों के चलते दोनों में मनमुटाव रहता था. इससे तंग आकर पति ने पत्नी की हत्या की थी. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी की हत्या को मोटर साइकिल एक्सीडेंट का रूप देने का भी प्रयास किया.

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी भरतपुर का निवासी है और दिल्ली मे रहकर प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता है. आरोपी की शादी करीब 5 साल पहले भरतपुर निवासी महिला के साथ हुई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मासलपुर थाना अधिकारी को रविवार शाम को गढ़ी बाजना के थानाधिकारी ने जानकारी दी थी कि मूसा की पोखर जंगल की सड़क पर एक्सीडेंट हो गया है और इसमें एक महिला की मौत हो गई है, जिस पर मासलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, तो पुलिस को महिला की हत्या की आशंका हुई.

इसे भी पढ़ें-झालावाड़ में पुलिया के नीचे मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - Murder Of Woman In Jhalawar

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा : पुलिस ने मृतका के शव को बयाना अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मंगलवार को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि आरोपी जीवाराम जमूरा बस स्टैड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है. इस पर मासलपुर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि मृतका और आरोपी में आपस में मनमुटाव रहता था. आरोपी पति जीवाराम ने हत्या करना कबूल कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ऐसे हुआ मर्डर का खुलासा :पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एक्सीडेंट के काम में ली गई मोटर साइकिल की पोजिशन की गहनता से जांच पड़ताल की गई, तो सामने आया कि मोटर साइकिल की सिर्फ हैडलाइट टूटी हुई है और मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट जैसे कोई भी सबूत पुलिस को नहीं मिले. इस पर पुलिस को शक हो गया की महिला की हत्या की गई है. आरोपी पति से सख्ती से पूछताछ की गई, तो आरोपी ने बताया कि वह रविवार को अपनी पत्नि को लेकर भोजपुर गांव में भूमिया बाबा के मन्दिर पर गया था. वापस जाते समय शाम को मूसा की पोखर जंगल चीलपुरा के पास आपस में दोनो में किसी बात को कहासुनी हुई और आरोपी ने महिला की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details