श्रीगंगानगर :जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. नशे की तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति को फ्रीज किया गया है, जिसका कुल मूल्य लगभग 65 लाख रुपए है. इस कार्रवाई को जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया.
दो नशा तस्करों ने कमाई थी लाखों की संपत्ति :श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव ने बताया कि केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव धनूर के चक 6 वी में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. दो नशा तस्करों की लगभग 65 लाख रुपए मूल्य की चल-अचल संपत्ति को फ्रीज किया गया है. केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चक 6 वी धनूर निवासी जसपाल सिंह के हेरोइन की बिक्री से अर्जित की गई संपत्ति को फ्रीज किया गया है. जसपाल सिंह ने यह संपत्ति अपनी मां जोगेंद्रबाई के नाम से चक 10 एस में 0.603 हेक्टेयर नहरी भूमि की खरीद के रूप में की थी. इसके अलावा, उसने खरीदा गया मोटरसाइकिल और उसके पिता पूर्णसिंह के नाम पर पट्टाशुदा प्लॉट, जिसमें मकान निर्माणाधीन है, को भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत फ्रीज किया गया है.