नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-44 की खजूर कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी का 11 वर्षीय लापता बेटा 19 दिन बाद बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया गया. बच्चा अपना घर छोड़कर शहर के एक अन्य व्यक्ति के यहां पहुंच गया था, जहां उसने बताया था कि वह अनाथ है और उसका कोई नहीं है. उसने यह भी कहा था कि उसके नाना उसे बहुत मारते पीटते हैं. घटना की सूचना थाना सेक्टर 39 पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश में लगी थी. इस दौरान पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसे फेस-दो स्थित बाल कल्याण समिति के सामने बच्चे को ले जाकर पेश किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे को सेक्टर 12 स्थित सॉई कृपा संस्थान में रखा गया था. जल्द बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान सामने आया कि बच्चा घर से नाराज होकर चला गया था. बच्चे का नाम लविश गुप्ता है. उसके लापता होने के बाद व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया था और पुलिस से बच्चे की जल्द बरामदगी की अपील भी की थी. साथ ही व्यापारियों ने बच्चे के अपहरण का अंदेशा भी जताया था.