देहरादून: स्थापना दिवस के दिन बेरोजगार संघ ने सीएम आवास कूच किया था. अब इस मामले में एक्शन हुआ है. पुलिस ने इस मामले में मकदमा दर्ज किया है. मुख्यमंत्री कूच के दौरान सरकारी संपति को क्षति पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 25 नामजद सहित 50-60 व्यक्तियों के खिलाफ बलवे आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया था, लेकिन इसके लिए शासन-प्रशासन से उनके द्वारा पहले में कोई अनुमति नहीं ली गयी थी. शान्ति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया. जिस पर बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ता राम कण्डवाल के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उपद्रव कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया. सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई. जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की काफी लम्बी कतारें लग गई. जिसमें बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, छोटे स्कूली बच्चे और एम्बुलेंस वाहनों को अपने गंतव्य स्थान जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बेरोजगार संगठन द्वारा बिना अनुमति के इस प्रकार के आयोजन से आम-जनमानस को अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ा.