बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऑनलाइन आर्डर किया कैमरा, फिर डिलीवरी ब्वॉय से लूटा सारा सामान, पुलिन ने 4 को दबोचा - Vaishali robbery case

वैशाली पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय से लूटकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वैशाली के एसपी ने पूरे कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि सदर थाना अंतर्गत 6 अप्रैल महीने में फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय से लूट की घटना हुई थी.

वैशाली में लूट
वैशाली में लूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 12:53 PM IST

वैशाली में डीलिवरी ब्वॉय से लूट (ETV Bharat)

वैशाली:बिहार के वैशाली से फिल्मी स्टाइल में लूटकरने का मामला सामने आया है.आरोपी पहले हथियार सप्लाई करने का काम करता था. फिर उसने रिल्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने की सोची. वीडियो बनाने के लिए अपने अन्य पांच साथियों को मिलाकर एक ग्रुप बनाया. इसके बाद फ्लिपकार्ट पर बाजाप्ता कैमरा, हेयर ड्रायर आदि का आर्डर कर किया.

डिलीवरी ब्वॉय से लूटकांड का खुलासा:जब डिलीवरी ब्वॉय सामान लेकर पहुंचा तो पिस्तौल की नोक पर उस सामान को लूट लिया गया और मौके से सभी फरार हो गये. लेकिन भगाने के क्रम में पुलिस के हाथ इन लुटेरों का एक सीसीटीवी वीडियो लग गया, जिसमें एक ही बाइक पर भाग रहे चार लुटेरे दिख रहे हैं. उनके हाथ में फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय से लूटा गया बैग भी दिख रहा है.

4 आरोपी पकड़ाए: फिर इसी सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस ने 6 में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से दो पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किए गए है. घटना वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र की बताई गई है. 6 अप्रैल को इन आरोपियों ने फ्लिपकार्ट से विभिन्न सामान का आर्डर किया था और फिर लूट कर फरार हो गए थे.

हथियार, बाइक और मोबाइल बरामद: पकड़े गए अपराधियों में रोहित कुमार, अभिनव मिश्रा, पिंकू उर्फ पिंटू कुमार और गोलू कुमार शामिल है. वहीं दो अपराधी भागने में सफल रहे. इनके पास से एक मोटरसाइकिल, तलाशी के क्रम में रोहित कुमार के कमर में छुपाया हुआ एक लोडेड देसी कट्टा, अभिनव मिश्रा के कमर में भी छुपाया हुआ एक लोडिंग देसी कट्टा और एक मोबाइल, साथ ही पिंकू और पिंटू कुमार और गोलू कुमार के जेब से एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

लूट का सामान बरामद: वहीं गिरफ्तार आरोपी अभिनव मिश्रा के घर की तलाशी के क्रम में कैनन कंपनी के कैमरे का डब्बा व कवर, फरार आरोपी छोटू मिश्रा उर्फ छोटू बाबा के घर के तलाशी के क्रम में एक हेयर ड्रायर एक काले रंग का इलेक्ट्रॉनिक ब्रश बरामद किया गया है.

गोलू कुमार करता था आर्म्स सप्लाई:पकड़े गए आरोपियों में गोलू कुमार आर्म्स सप्लाई करने का काम करता था. इसने ही ग्रुप बनकर वीडियो बनाने के लिए कैमरा और अन्य सामान का आर्डर करवाया था. इस विषय में वैशाली हरकिशोर राय ने बताया कि फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय से लूट की घटना के बाद डीआईओ की टीम और सदर थाना अध्यक्ष को लगाया गया था.

"टीम को एक सूचना प्राप्त हुई. दौलतपुर के पास में एक पेट्रोल पंप के बगल में कुछ अपराधी किसी घटना को करने के लिए एकत्रित हुए हैं. उस सूचना के सत्यापन के बाद छापामारी टीम ने छापेमारी किया तो सफलता हासिल हुई. उसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनके पास से दो देसी कट्टा और चार गोली बरामद किया है."-हरकिशोर राय, एसपी वैशाली

'आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई'- SP: एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय के साथ लूटपाट की बात को आरोपियों ने स्वीकार किया. उनके घर से लूट का सामान भी बरामद किया गया है. आरोपी गोलू कुमार कहां-कहां हथियार सप्लाई करता था, पता लगाकर सभी पर कार्रवाई की जाएगी. मुख्य रूप से यह लोग सामान लेने के बहाने डिलीवरी ब्वॉय को बुलाए थे. इनके द्वारा ही समान का आर्डर किया गया था.

पढ़ें-Vaishali Crime: वैशाली में 15 मिनट के अंतराल पर गोलीबारी की दो घटनाएं, बेखौफ अपराधियों ने एक को उतारा मौत के घाट दूसरा बुरी तरह घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details