लखनऊ: राजधानी में डकैती की योजना बना रहे तीन बदमाशों की गुरुवार देर रात लखनऊ पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इसमें राकेश नाम के बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है. राकेश के खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया, कि गुरुवार देर रात लखनऊ पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे है. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने जब चिनहट इलाके के देवा रोड पर खड़े दो लोगों से पूछताछ करनी चाही, तो बदमाश बाइक लेकर भागने लगे. पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए.
दर्ज है 10 से अधिक मुकदमे:डीसीपी के मुताबिक, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाश का नाम राकेश उर्फ छोटू है. उस पर एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती समेत कई अन्य संगीन अपराधिक मामले दर्ज है. जबकि फरार हुए बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बदमाश की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई है. वहीं, घायल राजेश को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. उनके मुताबिक, सभी बदमाश जिम मालिक के घर लूट और हत्या की योजना बना रहे थे. आरोपी गुरुवार रात को ही इस घटना को अंजाम देने वाले थे.
इसे भी पढ़े-सर्राफा दुकान में चोरी कर स्कार्पियों से भाग रहे थे बदमाश, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, 13 किलो चांदी बरामद