दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गोकशी के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाश फरार जबकि एक घायल - encounter with cow slaughter

encounter with cow slaughter in ghaziabad: गाजियाबाद में गोकशी के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई.जिसमें दो आरोपियों को गोली लग गई जिसमें दोनों घायल हो गई.वहीं दो आरोपी कोहरे की वजह से भागने में फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

गाजियाबाद में गोकशी के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़
गाजियाबाद में गोकशी के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 10:38 AM IST

गाजियाबाद में गोकशी के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गोकशी करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई . जिसमें दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए जबकि एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम जुनैद है जो हापुड़ का रहने वाला है. उस पर पूर्व में गाजियाबाद में गोकशी का मुकदमा दर्ज है. पुलिस आरोपी और उसके साथियों की तलाश कर रही थी. आरोपी के साथी कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात मसूरी इलाके में गोविंदपुरम ओवरब्रिज के नीचे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ आरोपी एक बैल को चोरी करके ले जा रहे हैं इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपियों तक पहुंच गई. इस बीच उन्होंने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने जंगल की तरफ भागना शुरू कर दिया. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी करार्वाई में गोली चलाई जिसमें जुनैद नाम का आरोपी घायल हो गया.

ये भी पढ़ें :सराय काले खां में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच फायरिंग, 2 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ दो अरेस्ट

जुनैद के बाएं पैर में गोली लगी है.आरोपी से गोकशी की घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरण और हथियार बरामद किया गया है. उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.पुलिस के मुताबिक कोहरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए हैं .जिनको जल्द पकड़ लिया जाएगा.

पता चला है कि जुनैद कुरैशी नाम का यह आरोपी पहले भी गोकशी की वारदात में शामिल रह चुका है.पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि सर्दी की रातों में वारदात अंजाम देकर फरार होना आसान होता है .क्योंकि इन दिनों कोहरा काफी ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि पुलिस का दावा है कि जगह जगह पर पुलिस की तैनाती है जिसके चलते पुलिस को बहुत जल्द इनकी जानकारी मिली और यह गिरफ्तारी हुई .

ये भी पढ़ें :सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्क!, नोएडा में 21 से 26 जनवरी तक धारा 144 लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details