चोरी की बाइक चलाकर लूट करने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ (ETV BHARAT) नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में एक शातिर बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस को चेकिंग के दौरान संदिग्ध आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली. जिस बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. बदमाश ने एक महिला के साथ दो दिन पहले लूट की वारदात की थी.
महिला के साथ दो दिन पहले हुई वारदात के बाद से पुलिस लगातार संदिग्ध बाइक सवारों की जांच करने में जुटी हुई थी. इसी के तहत इस मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने संदेह के आधार पर जब रोका तो, पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, और मौके से फरार हो गया. जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई और पुलिस की गोली से बाइक सवार घायल हो गया. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के ऊपर पहले भी कई मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
नोएडा पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
थाना सेक्टर 49 नोएडा की पुलिस, जांच में लगी हुई थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि सेक्टर 51 नोएडा से सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन सर्विस रोड पर जा रहा है. पुलिस ने संदिग्ध को रोकने की कोशिश की. बदमाश बाइक को सर्विस रोड पर ही छोड़कर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग की. बदमाश प्रमोद को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक तमंचा .315 बोर , एक खोखा कारतूस .315 बोर , एक चोरी की बाइक व अन्य सामान बरामद हुआ है.
एडीसीपी नोएडा का बयान
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाश पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं. बरामद बाइक चोरी की पाई गई है, जिसको ओला टैक्सी में लगाकर चलाने का काम कर रहा था और लोगों के साथ सवारी बुक करके लूट की वारदात को अंजाम देता था.
ये भी पढ़ें :नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जांच में सामने आई यह बात
ये भी पढ़ें :शास्त्री पार्क इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, कॉल डिटेल और सीसीटीवी से खुलेगा राज