शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है. बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को भी गोली लगी है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों पर कई थानों में मामले दर्ज हैं.
मुठभेड़ में दो बदमाश घायल,एक सिपाही को भी लगी गोली:जिले के खुदागंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कमलापुर नहर पट्टी के पास गौकसी के मामले में फरार चल रहे बदमाश मौजूद हैं. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर बदमाशों को घेर लिया. वहीं खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुन्ना और निसार नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकी बदमाशों की फायरिंग में सिपाही रोहित कुमार को गोली लग गई. वहीं मुठभेड़ के बीच 3 अन्य बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे. घायल बदमाश को पकड़कर जिला अस्पताल लाया गया. पकड़ाए बदमाश शातिर अपराधी हैं. फिलहाल पुलिस मौके से फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है.