नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मंगलवार रात मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बुलन्दशहर में चोरी व लूट की कई घटनाओं को अन्जाम दिया है. वहीं, कुछ दिन पहले एक लूट की घटना बेंगलुरु उसके बाद वैशाली गाजियाबाद के एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि थाना कौशाम्बी पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रूटीन चेकिंग में टीम बनाकर सेक्टर 2/5 की पुलिया वैशाली पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की संघन चेकिंग कर रही थी. तभी कुछ देर बाद एक संदिग्ध इन्दिरापुरम की तरफ से मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं बल्कि कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा.