पटना:कब किसकी किस्मत बदल जाए वह कोई नहीं जानता. ऑनलाइन गेमिंग एप पर लाखों रुपये जीतना किस्मत का खेल है. हम बात कर रहे हैं बिहार पुलिस के निजी ड्राइवर रवि सिंह की. उनकी कीरातोंरात किस्मत बदल गईहै. वे आईपीएल में बुधवार को खेले गये राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच क्रिकेट मैच में टीम बनाकर लखपति बन गये.
पुलिस ड्राइवर ने जीते 54 लाख: बिहार पुलिस ड्राइवर रवि सिंह ने महज 59 रुपये खर्च टीम बनाई और 54 लाख रुपये जीत लिए. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद रवि सिंह को अपने आप पर विश्वास नहीं हो रहा है. वहीं परिवार में जश्न का माहौल है. बता दें कि रवि सिंह पटना पुलिस में गाड़ी चलाते हैं. वह कांट्रेक्ट पर चालक हैं. रवि सिंह अक्सर ऑनलाइन टीम बनाकर खेलते रहे हैं. बुधवार को उन्होंने 59 रुपये लगाकर टीम बनाई और लखपति बन गये.
अब मैं खुद की गाड़ी चलाऊंगा: 54 लाख जीतने के बाद रवि ने बताया है कि"इस पैसे से मैं पहले अपने लिए जमीन खरीदूंगा. उसके बाद फिर एक चार पहिया वाहन खरीद कर अपनी गाड़ी पुलिस लाइन में चलाऊंगा." पहले मैं दूसरी की गाड़ी पर निजी चालक का काम करता था, लेकिन अब मैं अपनी गाड़ी खरीद कर उसे खुद चलाऊंगा.
चार प्वाइंट और मिलते तो बन जाता करोड़पति:रवि ने बताया कि वह पहले रैंक से महज 4 पॉइंट से चूक गए. नहीं तो उनकी राशि 2 करोड़ रुपए होती. वहीं रवि के अकाउंट में टैक्स काट कर लगभग 38 लाख रुपए इन्हें मिले हैं. वहीं जैसे ऑनलाइन गेमिंग कॉन्टेस्ट में बड़ी संख्या में लोग अपनी किस्मत को आजमाते हैं और रातों-रात करोड़पति बनने का सपना देखते हैं लेकिन कुछ ही लोग ऐसे हैं जिनकी किस्मत खुलता है और वह रातों-रात करोड़पति बन जाते हैं.