लखनऊ : राजधानी पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार कर खुलासा किया है जो लखनऊ में एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आखिरकार पहाड़ी इलाकों में पत्नी संग छुट्टियां मनाने के बाद लौटे जगजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 घटनाओं का खुलासा किया है.
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ में बीती 3 जून को पीजीआई और 5 जून को आशियाना इलाके में महिलाओं के साथ चेन लूट की वारदात को एक बदमाश ने अकेले ही अंजाम दिया था. दोनों पीड़ितों ने संबंधित थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था. इसके बाद पुलिस लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई. काफी प्रयास के बाद आलमबाग के सरदारी खेड़ा निवासी जगजीत उर्फ सोनू की तस्वीर मिलने के बाद उसे ट्रेस करना शुरू किया गया तो पता चला कि आरोपी सोनू लखनऊ पत्नी संग हिल स्टेशन घूमने गया है. वापस आने के बाद क्राइम टीम और अशियाना पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अफसर के मुताबिक, जगजीत उर्फ सोनू ने अच्छी लाइफस्टाइल जीने के लिए लूट की दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. सोनू सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 25 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है.