फिरोजाबाद :जिले में 30 नवंबर को टूंडला इलाके में अधजला शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, पांच दिन पहले युवक की हत्या उसके दोस्त के भाई ने कर दी थी. आरोपी ने शव को इसलिए जला दिया था, ताकि शव की पहचान न हो सके. पुलिस ने मृतक के दोस्त के भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया के मुताबिक, 30 नवंबर को टूंडला इलाके में गांव मोहम्मदाबाद के समीप एक युवक का अधजला शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था और साक्ष्य भी जुटाए थे. शव की पहचान उस्मान उर्फ गुड्डू के रूप में हुई थी, जोकि गांव मोहम्मदाबाद का ही रहने वाला था. पुलिस की टीम इस घटना पर लगातार काम कर रही थी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक के दोस्त प्रमोद का अपने ही सगे भाई ओमप्रकाश से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में उस्मान, प्रमोद की मदद करता था, जिससे ओमप्रकाश, उस्मान से रंजिश मानता था.